अकलेरा (झालावाड). जिले में चल रहे लॉकडाउन के दौरान कोई समस्या ना हो और सरकार की एडवाइजरी के अनुसार कानून की पालना हो इसको लेकर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी एक दिवसीय दौरे पर अकलेरा सर्किल क्षेत्र में पहुंचे. यहां उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों से क्षेत्र की व्यवस्थाओं और समस्याओं को की जानकारी ली. इस दौरान यहां से गुजर रहे राहगीरों को खाने-पीने सहित अन्य व्यवस्थाएं के लिए भी उन्होंने निर्देश दिए.
पुलिस उप अधीक्षक जसवीर मीणा ने बताया कि सर्किल अकलेरा में कोरोना वाइरस के तहत लॉकडाउन का कस्बा अकलेरा, असनावर, घाटोली,
भालता में जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने एनएच 52 पर चल रहे वाहनों ओर राहगीरों से जानकारी प्राप्त कर सभी थानाधिकारियों को इनके लिए माकूल बंदोबस्त और इनके लिए खाने पीने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
इस दौरान पुलिस अधीक्षक मध्य्प्रदेश से लगती सीमा सरहदी नाका पहुचे. यहां चल रही नाकाबंदी का जायजा लिया. उन्होंने तैनात जाब्ते से व्यवस्थाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली और पुलिस जवानों ओर अधिकारियों से कहा कि वह ड्यूटी के दौरान अपने स्वास्थ्य का भी नियमित ध्यान रखें. मौके पर उन्होंने थानाधिकारियों को कहा कि सरकार की एडवाइजरी के अनुसार जो भी आवश्यक कदम उठाने हो वह अपने स्वविवेक से कार्य कर सकते हैं.
पढ़ें-झालावाड़: एक ही परिवार के 3 लोग पाए गए Corona Positive, पति-पत्नी और भांजा हुआ संक्रमित