अकलेरा (झालावाड़).जिले में अवैध मादक पदार्थों और हथियारों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत अकलेरा पुलिस ने मानपुरा घाटी से एक जन से 21 ग्राम 20 मिलीग्राम स्मैक बरामद की है.
थानाधिकारी राजू उदयवाल ने बताया कि उपाधीक्षक जसवीर मीना के नेतृत्व में अभियान के तहत कार्यवाई कर आरोपी देवी सिंह तवर निवासी बादरी दुर्जनपुरा थाना घाटोली को गिरफ्तार किया गया. टीम में मुकेश, हुकमचंद, कमल, हदमतदान, चारण, दिलीप सिंह आदि शामिल रहे.