राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019: झालावाड़ में 12 बजे तक 47 प्रतिशत हुआ मतदान

झालावाड़ के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 12 बजे तक 47 प्रतिशत मतदान किया जा चुका है. वहीं राजकीय कन्या महाविद्यालय में 54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया जा चुका है.

छात्र संघ चुनाव जारी, सुरक्षा के तहत मतदान, कैंपस चुनाव 2019,,student union election continues , voting under security , CAMPUS ELECATION 2019 ,

By

Published : Aug 27, 2019, 2:19 PM IST

झालावाड़.क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के तहत सुबह 8 बजे से महाविद्यालय में मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. झालावाड़ के सबसे बड़े महाविद्यालय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जहां कुल 4 हजार 663 विद्यार्थी अपनी सरकार सुनेंगे तो वहीं झालावाड़ की एकमात्र गर्ल्स कॉलेज राजकीय कन्या महाविद्यालय में कुल 1007 विद्यार्थी छात्र संघ चुनाव में मतदान करेंगे.

झालावाड़ में छात्रसंघ चुनाव के मतदान

ऐसे में चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. पुलिस के तमाम आला अधिकारी महाविद्यालय के मुख्य दरवाजे पर मौजूद हैं. वहीं शहर के मुख्य चौराहों पर भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः झालावाड़ : हाड़ौती के द्वारिकाधीश मंदिर जन्माष्टमी की धूम

मतदान के दौरान प्रत्येक विद्यार्थी की आईडी चेक करके ही प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पीजी कॉलेज में आज भी फीस की रसीद देखकर आईडी वितरित की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details