झालावाड़. जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण का विस्फोट देखने को मिला था. जिले में रिकॉर्ड पहली बार 124 नए कोरोना मरीज सामने आए थे. जिनमें मिनी सचिवालय के कलेक्टर के निजी सहायक सहित खानपुर थाने के थाना अधिकारी व 13 पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग की टीम के की ओर से युद्ध स्तर पर सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन भी सख्ती बढ़ाने की कोशिश में लगा हुआ है. झालावाड़ के मिनी सचिवालय में कोरोना की एंट्री हो जाने के बाद मुख्य गेट पर आधा दर्जन पुलिसकर्मियों की टीम तैनात कर दी गई है. वहीं जो बिना मास्क वालों को मिनी सचिवालय में एंट्री नहीं दे रही है.
इस दौरान रुमाल व गमछे को भी मान्य नहीं किया जा रहा है. सर्जिकल मास्क व एन 95 मास्क पहने हुए लोगों को ही मिनी सचिवालय के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. चाहे वो कोई परिवादी हो या फिर मिनी सचिवालय का कोई कर्मचारी. सोमवार को कोरोना के 124 नए केस सामने आए थे. इनमें सबसे अधिक 65 केस झालावाड़ शहर के थे. जिससे जिले में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1351 पर पहुंच गया है. ऐसे में जिला प्रशासन की चिंताएं और भी बढ़ गई है.