झालावाड़.जिले के सुनेल कस्बे में गुरुवार रात तेज बारिश और अंधड़ ने जमकर कहर बरपाया. इस दौरान कस्बे में दो जगह विशालकाय पेड़ टूट कर गिर गए. जिसके नीचे दबने से एक कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई तो वहीं एक मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. इसी बीच एक अन्य स्थान पर पेड़ के नीचे दबने से बैंड टीम का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें सवार एक व्यक्ति जख्मी हो गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार रात को अचानक बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू हो गया. इस बीच चली तेज हवाओं और अंधड़ ने सुनेल कस्बे में जमकर कहर बरपाया. साथ ही पास में स्थित हनुमान मंदिर परिसर में चल रहे विवाद समारोह में भी खलबली मच गई. तेज हवा की जद में आने से एक विशालकाय पेड़ मंदिर के पास टूट कर गिर गया. भले ही हादसे में मंदिर को कोई नुकसान न हुआ हो, लेकिन पास में खड़े बैंड दल का वाहन पेड़ के नीचे दबकर चकनाचूर हो गया.