ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार - Minor girl raped by step father in Jhalawar

झालावाड़ के डीग में एक सौतेले पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को ही दुष्कर्म का शिकार बना (step father raped his minor daughter in Jhalawar) डाला. नाबालिग की मां की मौत करीब 5 साल पहले हो गई थी. इसके बाद वह सौतेले पिता के साथ ही रह रही थी. इस दौरान आरोपी पिता ने 15 साल की बेटी से तीन-चार बार जबरदस्ती की. 3 दिन पहले भी दुष्कर्म किया था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

step father raped his minor daughter in Jhalawar, accused arrested
सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 5:12 PM IST

झालावाड़.डग क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ उसी के सौतेले पिता के दुष्कर्म करने का मामला सामने आया (step father raped his minor daughter in Jhalawar) है. नाबालिग इस मामले को लेकर रिश्तेदारों के साथ थाने पहुंची और केस दर्ज करवाया. पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार अपने रिश्तेदारों के साथ थाने पहुंची पीड़िता ने रिपोर्ट दी थी उसके पिता ने उसके साथ पहले भी तीन-चार बार जबरदस्ती की थी. 3 दिन पहले भी उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके अलावा उसके साथ आए दिन मारपीट भी करता था. अभी उसकी उम्र 15 साल है. जब वह 5 साल की थी, तब उसकी मां उसको लेकर अपने प्रेमी के संग फरार हो गई थी. 5 साल पहले गृह क्लेश के चलते उसकी मां ने कीटनाशक का सेवन कर लिया था. इलाज के दौरान मां की मौत हो गई थी.

पढ़ें:शर्मसार! मां के मजदूरी पर जाते ही सौतेले पिता ने किशोरी के साथ किया रेप

जब वह 15 साल की हुई, तो सौतेले पिता की नीयत खराब हो गई और उसके साथ तीन-चार बार दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़िता भागकर अपने रिश्तेदारों के पास आ गई. जब पीड़िता ने अपनी आपबीती बताई, तो वे उसे लेकर थाने पहुंचे. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया. मामले की जांच डीएसपी प्रेम कुमार चौधरी कर रहे हैं. डीएसपी ने बताया कि आरोपी को उसी के गांव से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी प्रताप सिंह पुत्र पर्वत सिंह को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details