झालावाड़.डग क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ उसी के सौतेले पिता के दुष्कर्म करने का मामला सामने आया (step father raped his minor daughter in Jhalawar) है. नाबालिग इस मामले को लेकर रिश्तेदारों के साथ थाने पहुंची और केस दर्ज करवाया. पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार अपने रिश्तेदारों के साथ थाने पहुंची पीड़िता ने रिपोर्ट दी थी उसके पिता ने उसके साथ पहले भी तीन-चार बार जबरदस्ती की थी. 3 दिन पहले भी उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके अलावा उसके साथ आए दिन मारपीट भी करता था. अभी उसकी उम्र 15 साल है. जब वह 5 साल की थी, तब उसकी मां उसको लेकर अपने प्रेमी के संग फरार हो गई थी. 5 साल पहले गृह क्लेश के चलते उसकी मां ने कीटनाशक का सेवन कर लिया था. इलाज के दौरान मां की मौत हो गई थी.