झालावाड़. शहर के एसआरजी हॉस्पिटल (SRG Hospital jhalawar) में मंगलवार देर रात चोर परिसर से ही ऑक्सीजन की पाइप लाइन चुरा ले गए (Oxygen Pipeline theft in Jhalawar Hospital). नतीजतन तकरीबन 1 घंटे तक ICU में भर्ती मरीजों की जान पर बन आई. गनीमत रही कि समय रहते वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गई और कोई अनहोनी नहीं हुई. सूचना पर अस्पताल अधीक्षक मौके पर पहुंचे और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.
डॉक्टर्स और सपोर्ट स्टाफ की सूझबूझ: मंगलवार देर रात अचानक हुई घटना से सब चौंक गए. अस्पताल में हड़कंप मच गया. बड़ा हादसा हो सकता था. तकरीबन 60 मरीजों की जान आफत में थी. ऐसे वक्त में आनन-फानन में दौड़कर अस्पताल के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाॅफ मौके पर पहुंचे. तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था कर मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई गई. अस्पताल के टेक्नीशियन ने भी तुरंत टूटी हुई ऑक्सीजन गैस की लाइन को पुनः जोड़कर आईसीयू में ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू करवाई. कुछ देर तक हुए इस सारे घटनाक्रम में मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों की भी धड़कनें यकायक बढ़ गई.