झालावाड़. जिले के एसआरजी हॉस्पिटल में पिछले 2 महीने से वेतन का भुगतान न होने के कारण हॉस्पिटल में कार्यरत लगभग 1300 प्लेसमेंट कर्मचारी ने मंगलवार को कार्य का बहिष्कार कर दिया और हड़ताल पर चले (SRG hospital employees boycott work) गए. जिसके कारण जिले के सबसे बड़े हॉस्पिटल में ओपीडी से लेकर जांच सैंपल की व्यवस्थाएं चरमरा गई है और बाहर से आने वाले मरीजो को प्लेसमेंट कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हॉस्पिटल में कार्यरत सभी प्लेसमेंट कर्मचारियों ने हॉस्पिटल के बाहर इकट्ठे होकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इसके बाद हॉस्पिटल अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरने बैठ गए. इस दौरान हॉस्पिटल की चिकित्सा व्यवस्थाएं भी लड़खड़ाती नजर आई.
प्लेसमेंट कर्मचारियों ने बताया कि झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल की अधिकांश व्यवस्थाएं प्लेसमेंट कर्मचारियों के भरोसे ही चल रही हैं. उसके बावजूद भी हॉस्पिटल प्रशासन समय से वेतन भुगतान को लेकर गंभीर नहीं रहता हैं. हॉस्पिटल में प्लेसमेंट कर्मचारियों का ठेका नई फर्म को मिलने के बाद से उनके वेतन का भुगतान समय पर नहीं हो पा रहा (Employees boycott work due non payment of salary) है. इस कारण पिछले 2 महीने से उनके वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. इसी परेशानी को लेकर पिछले दिनों प्लेसमेंट कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर भारती दीक्षित, एसपी और अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन देकर जल्द उनके वेतन भुगतान करवाने की मांग की थी. लेकिन उसके बावजूद भी न तो जिला प्रशासन और न ही हॉस्पिटल प्रशासन ने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर कोई गंभीरता दिखाई. इसी के चलते उन्हें मजबूर होकर कार्य बहिष्कार के लिए उतरना पड़ा.