राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SPECIAL: लॉकडाउन में परेशान किसान, खेतों में फसल तैयार लेकिन कटाई के लिए मजदूर ही नहीं - झालावाड़ की खबर

खेतों में लहलहाती फसल कटाई का इंतजार कर रही है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसे काटने के लिए मजदूर ही नहीं पहुंच रहे हैं. जो फसल कट भी चुकी है, उसे मंडी तक ले जाना संभव नहीं है. न किसानों को मजदूर मिल रहे हैं और न ही मशीनें.

jhalawar news, farmer bad condition news, किसानों की बुरी स्थिति, कोरोना का किसानों पर असर
Lock down से बढ़ी किसानों की मुसीबतें

By

Published : Apr 10, 2020, 5:43 PM IST

झालावाड़.पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लाखों लोग इसके संक्रमण में आ चुके हैं. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे भारत और राजस्थान में भी लॉक डाउन की घोषणा हुई है. लॉकडाउन के चलते सभी वर्गों के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. लेकिन सबसे बड़ी परेशानी किसान वर्ग के लिए खड़ी हो चुकी है.

Lock down से बढ़ी किसानों की मुसीबतें

पड़ोसी राज्यों से आते थे मजदूर..

दरअसल, इस वक्त खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार हो चुकी है और उसकी कटाई का सीजन चल रहा है. लेकिन गेहूं की कटाई के लिए न तो मजदूर पहुंच पा रहे हैं और ना ही खेतों में हार्वेस्टर मशीन पहुंच पा रही है. आमतौर पर गेहूं की कटाई के सीजन में झालावाड़ में मध्यप्रदेश और अन्य पड़ोसी जिलों से 10 से 12 हजार मजदूर आते थे. उसके अलावा कई हार्वेस्टर मशीनें भी आती थी. लेकिन लॉकडाउन की वजह से किसानों को मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं और पड़ोसी राज्यों से मशीनें भी नहीं पहुंच पाई है.

यह भी पढे़ं-SPECIAL: आइसोलेशन, अनुशासन और अनिवार्यता का उदाहरण बने 'कोचिंग की मक्का' के छात्र

फसलें खेतों में हो रही बर्बाद..

झालावाड़ में इस साल 1 लाख 35 हजार हेक्टेयर भूमि में गेहूं की बुआई की गई है. जिससे औसतन 4 लाख 72 हजार 500 मेट्रिक टन गेहूं का उत्पादन होता है. लेकिन लॉकडाउन के चलते इस बार 15 से 20 प्रतिशत खेतों में गेहूं की फसल की कटाई नहीं हो पाई है.

ऐसे में किसान अब खुद ही अपने खेतों में कटाई के लिए पहुंच रहे हैं. किसानों का कहना है कि मशीनों और मजदूरों से जो काम एक-दो दिन में हो जाना चाहिए था. उस काम में 8 से 10 दिन का वक्त लग रहा है.

यह भी पढे़ं-SPECIAL: कोरोना ने थामे पहिए, कहां से आएगा अब इन 50 लाख लोगों के लिए खाना?

स्थानीय मजदूरों ने भी मोड़ा मुंह...

कोरोना वायरस के चलते बाहर से मजदूर आए नहीं है और स्थानीय मजदूर भी वायरस के डर से नहीं आ पा रहे हैं. जिसकी वजह से गेहूं की फसलें खेतों में ही खड़ी हुई है. किसानों ने बताया कि हर सीजन में इन दिनों तक गेहूं मंडियों में पहुंच जाता था. लेकिन अब भी हफ्ते भर से ज्यादा दिन लगने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details