झालावाड़.पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लाखों लोग इसके संक्रमण में आ चुके हैं. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे भारत और राजस्थान में भी लॉक डाउन की घोषणा हुई है. लॉकडाउन के चलते सभी वर्गों के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. लेकिन सबसे बड़ी परेशानी किसान वर्ग के लिए खड़ी हो चुकी है.
पड़ोसी राज्यों से आते थे मजदूर..
दरअसल, इस वक्त खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार हो चुकी है और उसकी कटाई का सीजन चल रहा है. लेकिन गेहूं की कटाई के लिए न तो मजदूर पहुंच पा रहे हैं और ना ही खेतों में हार्वेस्टर मशीन पहुंच पा रही है. आमतौर पर गेहूं की कटाई के सीजन में झालावाड़ में मध्यप्रदेश और अन्य पड़ोसी जिलों से 10 से 12 हजार मजदूर आते थे. उसके अलावा कई हार्वेस्टर मशीनें भी आती थी. लेकिन लॉकडाउन की वजह से किसानों को मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं और पड़ोसी राज्यों से मशीनें भी नहीं पहुंच पाई है.
यह भी पढे़ं-SPECIAL: आइसोलेशन, अनुशासन और अनिवार्यता का उदाहरण बने 'कोचिंग की मक्का' के छात्र
फसलें खेतों में हो रही बर्बाद..