झालावाड़. रमजान के पाक महीने में मुस्लिम समाज के लोग रोजे रखते हुए अल्लाह की इबादत करते हैं. बिना सहरी और इफ्तार के रोजे पूरे नहीं माने जाते हैं. रोजेदारों को सुबह सहरी और शाम को इफ्तार करने में किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसके लिए झालरापाटन की खिदमते खल्क कमेटी की ओर से रमजान स्पेशल किट का वितरण किया जा रहा है.
जिसमें रोजेदारों को रूहफ्जा, सेवइयां, दाल, शक्कर, तेल, पापड़, बेसन, प्याज, खजूर, लहसुन समेत सभी चीजों का वितरण किया जा रहा है. ताकि जो लोग इनकी कमी के चलते रोजे नहीं रख पा रहे हैं, वो लोग भी अल्लाह की इबादत के लिए रोजे रखें.
रमजान में रोजेदारों के लिए सहरी और इफ्तारी का हो रहा इंतजाम खिदमते खल्क कमेटी ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही उनकी ओर से लोगों तक निशुल्क राशन सामग्री पहुंचाई जा रही हैं. ऐसे में जब रमजान का पवित्र महीना शुरू हुआ तो उन्होंने देखा कि कई मुस्लिम लोग हैं, जो रोजे रखना चाह रहे हैं, लेकिन राशन सामग्री नहीं होने की वजह से नहीं रख पा रहे हैं. ऐसे में उन लोगों का सर्वे किया गया और उन लोगों को निरंतर रूप से रमजान स्पेशल किट वितरित की जा रही है.
पढ़ें:कोटा में फंसे 2100 छात्रों को लाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने भेजी 71 बसें
उन्होंने बताया कि किसी भी रोजेदार को सहरी और इफ्तार के लिए राशन सामग्री की कमी नहीं रहेगी. इससे ज्यादा से ज्यादा लोग रोजे रखेंगे और अल्लाह से दुआ करेंगे कि यह कोरोना महामारी भारत और पूरी दुनिया से जल्द से जल्द खत्म हो जाए.