कोटा. जिले से झालावाड़ को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 52 पर टोल प्लाजा स्थापित हो गया है और जल्द ही यहां पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया टोल वसूली शुरू करेगी. इसके लिए एनएचएआई को सड़क निर्माण के पूरे होने के प्रमाण पत्र का इंतजार है. इस 34 किलोमीटर की सड़क का निर्माण राजस्थान सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग के नेशनल हाईवे खंड ने किया है. जिसके लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने राशि जारी की थी.
इस चार लेन के सीसी सड़क निर्माण में 624 करोड़ रुपए की लागत आई है. इसके लिए दरा के पास एक टोल प्लाजा स्थापित कर दिया गया है. जिसका प्रस्ताव बनाकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मुख्यालय भेजा था. वहां से स्वीकृति भी मिल गई है. इस प्रस्ताव में एक बार कार निकलते समय 55 रुपए टोल वसूली का प्रावधान रखा गया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कोटा वीरेंद्र सिंह का कहना है कि सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी के एनएच डिवीजन ने मोंटे कार्लो कंपनी से करवाया है.
पढ़ें- कोटाः सीसी रोड पर बिछा दी डामर की परत, स्थानीय लोगों ने जताया आक्रोश