झालावाड़.जिले की सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है. थाना पुलिस ने 345 ग्राम स्मैक जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं, स्मैक की कीमत लगभग 35 लाख रुपए बताई जा रही है.
स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार सदर थाना अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग सिद्धू के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में सदर थाना पुलिस के द्वारा भवानी मंडी स्टेट हाईवे के शनिवार को मंडी तिराहे पर नाकाबंदी करते हुए वाहनों की चेकिंग की जा रही थी.
पढ़ें-कोटा: पेट्रोल पंप पर लूट की साजिश रचते लहसुन चोर गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार
इसी दौरान झालावाड़ की तरफ से एक ऑल्टो कार तेजी से आती भी नजर आई, जो नाकाबंदी को तोड़कर मंडी कला रोड की तरफ भागने का प्रयास कर रही थी, जिसको पुलिस ने घेराबंदी देकर धर दबोचा. इस दौरान उसके कब्जे से 345 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 35 लाख रुपए है.
पढ़ें-बूंदी: 300 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, 10 लाख बताई जा रही कीमत
ऐसे में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मामले में घाटोली थाना क्षेत्र के दुर्जनपुरा निवासी बबलू तंवर को गिरफ्तार किया है और ऑल्टो कार भी जब्त कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है.