झालावाड़.पुलिस की जिला स्पेशल टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते लगभग 40 लाख रुपए की 380 ग्राम स्मैक और 100 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया (Two smugglers arrested in Jhalawar) है. पुलिस ने यह कार्रवाई नाकेबंदी के दौरान की.
झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस की जिला स्पेशल टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने त्योहारों के आयोजनों को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर नाकेबंदी कर रखी थी. उसी दौरान झालरापाटन की ओर से हाथों में बैग लेकर पैदल आ रहे दो लोग पुलिस जाप्ते को देखकर मुड़कर वापस जाने लगे. जिस पर संदेह होने पर पुलिस टीम ने उन्हें रोककर बैग की तलाशी ली, तो एक बैग से 380 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक तथा दूसरे एक अन्य बैग से 100 ग्राम अफीम बरामद हुई.