राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में कोरोना के 6 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 269 - झालावाड़ न्यूज

झालावाड़ में 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से 4 लोग झालरापाटन शहर और 2 झालावाड़ शहर के रहने वाले हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 269 हो गई है.

Jhalawar news, corona positive case in jhalawar
झालावाड़ में कोरोना के 6 नए पॉजिटिव केस

By

Published : Jun 1, 2020, 10:18 AM IST

झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. झालावाड़ में 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 269 पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें-आज से संचालित होगी 200 स्पेशल रेल सेवाएं, रेलवे ने जारी किए दिशा-निर्देश

इसे लेकर मीडिया से बात करते हुए जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि लैब में प्रथम चरण में 281 और दूसरे चरण में 437 सैंपल जांचे गए हैं. उनमें से 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं पॉजिटिव पाए गए 6 लोगों में से 4 लोग झालरापाटन के रहने वाले हैं, जबकि 2 लोग झालावाड़ शहर के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें-सोमवार से SMS अस्पताल होगा Corona Free: चिकित्सा मंत्री

बता दें कि जिले में अब तक कुल 269 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 51 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, लेकिन झालरापाटन शहर में दिन प्रतिदिन तेज रफ्तार से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं.

वहां पर अब तक 219 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में प्रशासन बड़े स्तर पर सैंपलिंग करते हुए संक्रमण की चेन को तोड़ने के प्रयास में लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details