झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. झालावाड़ में 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 269 पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें-आज से संचालित होगी 200 स्पेशल रेल सेवाएं, रेलवे ने जारी किए दिशा-निर्देश
इसे लेकर मीडिया से बात करते हुए जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि लैब में प्रथम चरण में 281 और दूसरे चरण में 437 सैंपल जांचे गए हैं. उनमें से 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं पॉजिटिव पाए गए 6 लोगों में से 4 लोग झालरापाटन के रहने वाले हैं, जबकि 2 लोग झालावाड़ शहर के रहने वाले हैं.