राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर सिख समाज ने निकाला नगर कीर्तन

सिख समाज के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर झालावाड़ के सिख समाज की ओर से गुरुवार को नगर कीर्तन निकाला गया. इस नगर कीर्तन में पंच प्यारे और गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी भी सजाई गई.

jhalawar news, झालावाड़ की खबर
गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर सिख समाज ने निकाला नगर कीर्तन

By

Published : Jan 2, 2020, 5:21 PM IST

झालावाड़.सिख समाज के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी की 353वीं जयंती पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाई जा रही है. ऐसे में गुरुवार को झालावाड़ में भी सिख समाज के लोगों ने गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन निकाला गया. ये नगर कीर्तन मामा भांजे चौराहे से प्रारंभ होकर मूर्ति चौराहा और मंगलपुरा होते हुए राधारमण मांगलिक भवन पहुंचा.

गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर सिख समाज ने निकाला नगर कीर्तन

बता दें कि इस नगर कीर्तन में पंच प्यारे और गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के साथ गुरु गोविंद सिंह जी आकर्षक झांकी सजाई गई. नगर कीर्तन में कुरुक्षेत्र हरियाणा से आने वाले उनके शुकराना गुरु नानक प्रकाश यात्रा का स्वागत किया गया. नगर कीर्तन में शामिल लोगों की ओर से अनेक भजन भी प्रस्तुत किये गए.

पढ़ें- भीलवाड़ा: नई अफीम नीति के तहत 177 किसान होंगे लाभान्वित

वहीं, नगर कीर्तन का शहर भर में अनेक संगठनों के लोगों और व्यापारियों की ओर से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत सत्कार किया गया. वहीं सिख समाज के लोगों ने कीर्तन के दौरान प्रसाद का भी वितरण किया. कीर्तन में सिख समाज के अलावा पंजाबी सिंधी समाज के पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भागदारी निभाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details