झालावाड़. जिला प्रशासन और नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण के नाम पर जिला अस्पताल के बाहर से दुकानें हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान फुटकर दुकानदारों ने विरोध करते हुए दुकानें वापस लगाने की अनुमति देने की मांग की. झालावाड़ के जिला अस्पताल के सामने से दुकानें हटाने के विरोध में फुटकर दुकानदारों ने मिनी सचिवालय में विरोध प्रदर्शन किया और वापस दुकाने लगाने की अनुमति देने की मांग की.
फुटकर दुकानदारों का कहना है कि जिला प्रशासन और नगर परिषद ने भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करते हुए अस्पताल के सामने से उनकी दुकानें और थड़ियां हटा दी है जबकि वो सालों से यहां पर अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को न्यूनतम शुल्क पर सेवाएं देते हुए आ रहे हैं. उसके बावजूद प्रशासन ने अतिक्रमण के नाम पर उनकी दुकानें हटा दी.