मनोहरथाना (झालावाड़).जिले के प्रसिद्ध श्री कामखेड़ा बालाजी धाम पर मंदिर के पास दुकान से पूजा सामग्री खरीदने के मामले में दुकानदारों ने श्रद्धालुओं से मारपीट की है. जिसके बाद कामखेड़ा थाने में पुलिस ने 4 जनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चोटिल घायलों का मेडिकल उपचार के लिए अकलेरा चिकित्सालय पहुंचाया.
थाना प्रभारी मदनलाल वर्मा ने बताया कि अकलेरा से आए श्रद्धालु राधेश्याम की और से दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं राधेश्याम केसरी ने बताया कि कामखेड़ा बालाजी मंदिर पर दर्शन करने के लिए आए थे. इसी दौरान मंदिर के बाहर पूजा सामग्री खरीद रहे थे. तभी सामग्री खरीदने के वक्त दुकानदार से कहासुनी हो गई और दुकानदार मारपीट करने लगे.