राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दमकल की गैरमौजूदगी पड़ी भारी, मनिहारी की दुकान व गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - झालावाड़ से आग की खबरें

झालावाड़ जिले में मंगलवार रात को मनिहारी के दुकान और गोदाम में अचानक आग लग गई. जिसमें लगभग 20 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया है. दमकल को पहुंचने में 2 घंटे का समय लगा जिसकी वजह से नुकसान ज्यादा हो गया.

Shop and godown gutted into fire in Jhalawar
मनिहारी की दुकान व गोदाम में भीष्ण आग

By

Published : Aug 9, 2023, 8:11 AM IST

Updated : Aug 9, 2023, 8:49 AM IST

दमकल की गैरमौजूदगी पड़ी भारी

झालावाड़.जिले के मनोहरथाना कस्बे के सूरजपोल गेट के समीप स्थित होलसेल विक्रेता की दुकान और गोदाम में मंगलवार रात अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते दूसरी मंजिल पर स्थित दुकान की आग तीसरी मंजिल पर बने गोदाम में भी फैल गई. इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिक और प्रशासन मौके पर पहुंचे. लोग और प्रशासन के लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन कड़ी मशक्कत के बावजूद आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका. वहीं आगजनी के दौरान दुकान व गोदाम में रखा करीब 20 लाख रुपए का सामान चलकर खाक हो गया है.

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि मनोहरथाना कस्बे के सूरजपोल गेट के समीप स्थित गौरी ज्वेलर्स के ऊपर दूसरी व तीसरी मंजिल पर व्यापारी बजरंग जोगी की मनिहारी की दुकान व होलसेल का गोदाम है. संभवत शार्ट सर्किट के कारण दूसरे तल पर स्थित मनिहारी की दुकान में अचानक आग लग गई. जो देखते ही देखते तीसरी मंजिल तक फैल गई और आग विकराल रूप ले लिया. अचानक हुई आगजनी की घटना से अफरा तफरी फैल गई. आसपास के दुकानदार व स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंचे. प्रशासन ने टैंकरों की मदद से आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं हो पाया.

तकरीबन 2 घंटे बाद अकलेरा से दमकल मनोहरथाना पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दुकान में रखा करीब 20 लाख रुपए का मनिहारी का सामान जलकर पूरी तरह खाक हो चुका था. वहीं नीचे प्रथम तल पर स्थित ज्वेलरी शॉप को भी काफी नुकसान पहुंचा है. भीषण आगजनी से समीप की दुकानों की दीवारें भी तड़क गई है. उधर आगजनी के दौरान दुकान का शटर भी गिरा हुआ था जिसको बाद में जेसीबी की मदद से हटाया गया.

पढ़ें Chittorgarh News : पेट्रोलियम पदार्थ के अवैध गोदाम में विस्फोट के बाद लगी आग, तीन घंटे की मशक्कत बाद पाया काबू

पंचायत प्रशासन के पास होती दमकल तो कम होता नुकसान : गौर है कि मनोहरथाना पंचायत प्रशासन के पास एक भी दमकल नहीं है. ऐसे में आगजनी की घटनाओं के दौरान करीब 50 किलोमीटर दूर अकलेरा से दमकल बुलाना पड़ता है. ऐसे में दमकल के पहुंचने तक आग से पूरा नुकसान हो चुका होता है. मंगरवार को हुई भीषण आगजनी की घटना में भी दमकल को पहुंचने में करीब 2 घंटे से अधिक समय लग गए. ऐसे में मनिहारी की दुकान और उसके गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. इस घटना के बाद से स्थानीय व्यापारियों व नागरिकों ने अब मनोहरथाना पंचायत प्रशासन से भी दमकल उपलब्धता की मांग उठा रहे हैं.

Last Updated : Aug 9, 2023, 8:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details