राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रताप जयंती के समापन समारोह में शामिल होंगे कथा वाचक प्रदीप मिश्रा, धर्मसभा को करेंगे संबोधित - कथा वाचक प्रदीप मिश्रा

झालावाड़ में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर शुक्रवार को 51 हजार कलश की शोभायात्रा निकलेगी. इसमें कथा वाचक प्रदीप मिश्रा भाग लेंगे और धर्मसभा को संबोधित करेंगे.

Shobha Yatra on closing of Pratap Jayanti events, Katha Vachak Pradeep Mishra to take part
प्रताप जयंती के समापन समारोह में शामिल होंगे कथा वाचक प्रदीप मिश्रा, धर्मसभा को करेंगे संबोधित

By

Published : May 25, 2023, 5:56 PM IST

झालावाड़.वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर झालावाड़ शहर में पांच दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के अंतिम दिन शुक्रवार को झालावाड़ शहर में एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 51 हजार कलश लिए महिलाओं और पुरुषों सहित प्रसिद्ध शिव कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भी शामिल होंगे. इसमें हजारों लोगों का सैलाब उमड़ने की उम्मीद है.

कार्यक्रम के संयोजक हिंदू जागरण मंच के प्रदेश पदाधिकारी देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर झालावाड़ जिले में पांच दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत शहर में व्यायाम प्रदर्शन, आतिशबाजी, महाआरती सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है. समारोह के अंतिम दिन झालावाड़ शहर में 51 हजार कलश की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.

पढ़ेंःकथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पुष्कर में करेंगे शिव महापुराण कथा, 5 जुलाई से होगा आयोजन

इसमें मध्यप्रदेश सीहोर के प्रसिद्ध शिव कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भी मौजूद रहेंगे, जो शोभायात्रा के बाद झालावाड़ शहर के राधारमण मांगलिक भवन मैदान में सनातन धर्मसभा को भी संबोधित करेंगे और एक दिवसीय शिव कथा का वाचन करेंगे. कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने की उम्मीद है. ऐसे में आयोजन स्थल पर आगंतुकों के बैठने की माकूल व्यवस्था की गई है. जिसके लिए एक विशाल पांडाल स्थापित किया गया है, तो साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था को भी पुलिस विभाग द्वारा परिवर्तित रखा जाएगा. पुलिस विभाग द्वारा भी पूरे कार्यक्रम को लेकर मुस्तैदी रखी जा रही और डीएसपी लेवल के पुलिस अधिकारी कार्यक्रम के समापन तक व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details