झालावाड़.वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर झालावाड़ शहर में पांच दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के अंतिम दिन शुक्रवार को झालावाड़ शहर में एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 51 हजार कलश लिए महिलाओं और पुरुषों सहित प्रसिद्ध शिव कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भी शामिल होंगे. इसमें हजारों लोगों का सैलाब उमड़ने की उम्मीद है.
कार्यक्रम के संयोजक हिंदू जागरण मंच के प्रदेश पदाधिकारी देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर झालावाड़ जिले में पांच दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत शहर में व्यायाम प्रदर्शन, आतिशबाजी, महाआरती सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है. समारोह के अंतिम दिन झालावाड़ शहर में 51 हजार कलश की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.