राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली की तर्ज पर झालावाड़ में भी शुरू 'शाहीन बाग', बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल - झालावाड़ न्यूज

दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर झालावाड़ में भी शाहीन बाग की शुरुआत हो हुई है. जिसमें जिलेभर के अनेक क्षेत्रों से महिलाएं प्रदर्शन में शामिल हो रही हैं. उनका कहना है जब तक देशविरोधी कानून को वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक यह प्रदर्शन चलता रहेगा.

'Shaheen Bagh' started in Jhalawar, झालावाड़ में शाहीन बाग
झालावाड़ में भी शुरू हुआ 'शाहीन बाग'

By

Published : Feb 23, 2020, 11:33 AM IST

झालावाड़: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में कई दिनों से चल रहे धरने प्रदर्शन की तर्ज पर झालावाड़ में भी शाहीन बाग की शुरुआत हुई है, जिसमें झालावाड़ जिले के अनेक क्षेत्रों की महिलाएं शाम 7 बजे से 10 बजे तक मामा-भांजा दरगाह के पास प्रदर्शन में शामिल हो रही है.

झालावाड़ में भी शुरू हुआ 'शाहीन बाग'

इस प्रदर्शन में दिन प्रतिदिन लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके अलावा रोज अलग-अलग वक्ताओं को यहां पर आमंत्रित किया जाता है और CAA, NRC और NPR की जानकारियां लोगों को दी जाती है. प्रदर्शन की कन्वीनर डॉ. जेबा आलम ने बताया कि यहां पर शाहीन बाग एक तरीके का कौमी मंच है. जहां पर सभी धर्मों और समाज के लोग आकर देश के खिलाफ आने वाले कानूनों को लेकर जनता को जागरूक करेंगे.

पढे़ं- अब कोई भी घटना हो या वारदात...15 मिनट में पहुंचेगी राजस्थान पुलिस, लागू होने जा रहा ये सिस्टम

इसी के साथ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को धर्म के आधार पर बांटना चाहते हैं. ऐसे में हम शाहीन बाग के माध्यम से सभी को जोड़ने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक यह कानून बदल नहीं जाता, तब तक शाहीन बाग का प्रदर्शन चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि शाहीन बाग के इस प्रदर्शन में उनको सभी समाजों और धर्मों के लोगों का समर्थन मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details