राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हथियारों के दम पर हुई लूट, एक ही गांव के आधा दर्जन से अधिक मकानों के टूटे ताले

झालावाड़ के अकेलेरा थाना क्षेत्र के गांव गेहूखेड़ी में देर रात चोरों ने जमकर आतंक मचाया और लूटपाट की. चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने एक महिला को हथियार दिखाकर उसके सोने-चांदी के जेवर उतरवा लिए. इसके साथ ही गांव के आधा दर्जन से अधिक मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और बेखौफ निकल लिए.

Several homes looted in Jhalawar, gold and silver ornaments stolen along with cash
हथियारों के दम पर हुई लूट, एक ही गांव के आधा दर्जन से अधिक मकानों के टूटे ताले

By

Published : Aug 18, 2022, 8:00 PM IST

झालावाड़.जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र के गेहूखेड़ी गांव में देर रात हथियारों के दम पर बदमाशों ने एक महिला के सोने,चांदी से बने जेवर शरीर से उतराकर लूट की वारदात को अंजाम दे (Theft cases in Jhalawar) दिया. अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द थे कि उन्होंने गांव के आधा दर्जन से अधिक घरों में सेंधमारी करते हुए सोने, चांदी से बने जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि देर रात करीब आधा दर्जन बदमाश धारदार हथियार से लैस गांव में घुसे और करीब आधा दर्जन से अधिक घरों को निशाना बनाते हुए सोने, चांदी के गहने और नकदी लूट फरार हो गए. बदमाशों के हौसले इतने अधिक बुलन्द थे कि बदमाशों ने एक घर में डकैती डालने के लिए एक महिला के गले पर भी तलवार लगाकर उसके सोने, चांदी के जेवर तक उतरवा लिए. घटना देर रात को हुई. इस दौरान अधिकांश ग्रमीण गहरी नींद में सोए थे.

पढ़ें:चूरू : सुजानगढ़ में 6 दुकानों के टूटे ताले, लाखों रुपये की नकदी और सामान चोरी

मामले की जानकारी मिलने के बाद अकलेरा थाना पुलिस और आलाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आपको बता दें कि जिले में पिछले काफी समय से लगातार अपराधों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. आए दिन चोरी, लूट की घटनाएं विभिन्न इलाकों से सामने आ रही हैं. लेकिन अब तक पुलिस किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. जिसके चलते लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर खासा रोष व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details