राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नौकर ने रची मालिक के घर में लूट की साजिश, साले के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम - Loot Case Jhalawar

झालावाड़ में दंपती से मारपीट और लूट के दो आरोपी जीजा-साला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें से मुख्य आरोपी दंपती के घर में नौकर था, जिसने परिजनों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.

नौकर ने रची मालिक के घर में लूट
नौकर ने रची मालिक के घर में लूट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 15, 2024, 7:04 PM IST

नौकर ने रची मालिक के घर में लूट की साजिश.

झालावाड़.जिले की सारोला पुलिस ने दंपती के साथ मारपीट और लूट के मामले का खुलासा करते हुए मुख्य साजिशकर्ता सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में हैरान करने वाली बात सामने आई है. पुलिस ने बताया कि दंपती के घर में काम करने वाले नौकर ने ही घर का भेदी बनकर अपने रिश्तेदारों के साथ लूट की इस साजिश को रचा था. पुलिस ने बताया कि लूट की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी आपस में जीजा-साला हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों को नामजद कर लिया है. फिलहाल उनकी तलाश की जा रही है.

प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि पिछले सप्ताह सरोला थाना क्षेत्र में एक दंपती रामराज नागर और उनकी पत्नी दिलखुश के साथ घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने घर से करीब एक लाख रुपए नकद और सोने-चांदी से बने आभूषण पर हाथ साफ किया था. बदमाशों ने इस दौरान घर में सो रही बालिका 7 वर्षीय पल्लवी से भी मारपीट की थी.

पढ़ें. भरतपुर में दिनदहाड़े तीन बदमाश पीएनबी बैंक में फायरिंग कर लूट ले गए 23 हजार रुपए

रिचा तोमर ने बताया कि मामले को गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा के सुपरविजन में टीम का गठित कर घटना के आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस ने मामले में आरोपियों पर 10,000 का इनाम घोषित किया. इसके अलावा सीमावर्ती जिले के सभी थानों की मदद ली गई. इसी दौरान पुलिस ने घर में काम करने वाले नौकर धनराज मेरोठा को संदिग्ध मानते हुए पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने लूट की वारदात में नौकर के रिश्तेदार मोरपाल (साले) को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल अन्य लोगों को नामजद कर लिया है और उनकी तलाश में जुटी है. हालांकि, पुलिस अभी भी इस मामले में लूट की राशि बरामद नहीं कर पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details