झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण घातक होता जा रहा है. झालावाड़ के भवानी मंडी के एसडीएम के पीए की कोरोना के चलते मौत हो गई. वहीं कोरोना के 14 नए मामले भी सामने आए हैं. जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 3259 पर पहुंच गई है.
झालावाड़: पॉजिटिव से नेगेटिव हुए एसडीएम के पीए की हुई मौत, 14 नए पॉजिटिव आये सामने - jhalawar latest news
झालावाड़ के भवानी मंडी एसडीएम के पीए की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने के बाद भी मौत हो गई है. वहीं जिले में कोरोना के 14 नए मामले भी सामने आए हैं. जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 3259 पर पहुंच गयी है.
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में जांचे गए सैंपलों में 14 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इनमें सबसे अधिक झालावाड़ शहर के 7, खानपुर के 3, पिडावा के 2 और बकानी और झालरापाटन का एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
वहीं भवानीमंडी एसडीएम के पीए को सांस लेने में हो रही तकलीफ के चलते झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां पर उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी, लेकिन बाद में वो कोरोना नेगेटिव हो गए थे. वहीं सांस की तकलीफ के कारण उन्हें कोटा ले जाया गया, जहां पर फेफड़ों में फैले संक्रमण के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बता दें कि झालावाड़ में अब तक 3259 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 3105 मरीज रिकवर भी हो चुके हैं. ऐसे में अब जिले में 125 एक्टिव केस बचे हुए हैं.