झालावाड़.जिले के भवानीमंडी कस्बे में शनिवार की सुबह पावर हाउस के सामने एक स्कूली छात्रा की यूनिफॉर्म और स्कूल बैग और अन्य सामग्री सन्दिग्ध अवस्था (school girl uniform found in Jhalawar) में बिखरी पड़ी मिली. लोगों की नजर उसपर पड़ी तो कस्बे में सनसनी फैल गई. क्षेत्रवासियों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
भवानीमंडी थानाधिकारी महेश सिंह चारण ने बताया कि उन्हें कुछ लोंगो से सूचना मिली थी कि भवानीमंडी पावर हाउस के सामने (Bhawanimandi Power House) रामठी रोड पर संदिग्ध परिस्थितियों में किसी स्कूली छात्रा की ड्रेस व अन्य सामग्री बिखरी पड़ी हुई मिली है. सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सामग्री को कब्जे में लेकर अनुसंधान प्रारंभ किया.