झालावाड़. जिले के बकानी थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय स्कूली छात्रा ने सोमवार को खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है, जहां मेडिकल बोर्ड से छात्रा का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. थाना प्रभारी भूपेश ने बताया कि फिलहाल खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला :बकानी थाना प्रभारी भूपेश के अनुसार कस्बे के ज्योति नगर इलाके में एक स्कूली छात्रा के खुदकुशी करने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को अपने कब्जे में लिया. परिजनों के अनुसार राधा कक्षा 12वीं की छात्रा थी. सोमवार को वो अपने कमरे में आराम करने गई थी. इस बीच परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो वो मृत अवस्था में पड़ी मिली. पुलिस ने बताया कि मृतका के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतका के परिवार ने घर पर किसी तनाव या किसी से मनमुटाव होने की बात से इनकार किया है. मृतका के परिजनों का पर्चा बयान ले लिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.