झालावाड़. जिले के भवानीमंडी कस्बे में गुरुवार को एक हादसा (Accident in Jhalawar) हो गया. गुरुवार को एक निजी विद्यालय की बस की चपेट में आने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि चालक की लापरवाही के कारण बच्ची की मौके पर ही मौत (girl dies in accident) हो गई. वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस दौरान परिजनों ने विद्यालय पर इस पूरी घटना को छिपाने का भी आरोप भी लगाया.
जिले के भवानीमंडी कस्बे में गुरुवार को एक निजी विद्यालय की बस की चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. जैसे ही यह खबर पूरे इलाके में फैली तो मौके पर भीड़ जमा हो गई. बच्ची को निजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. बच्ची के दादा रामचंद्र ने बताया कि उनकी बहू पिंकी एक निजी विद्यालय में सफाई का कार्य करती है. आज विद्यालय में सफाई कार्य करने के दौरान बच्ची खुशबू विद्यालय में छुट्टी होने के बाद मैदान में खेल रही थी. आरोप है कि इसी दौरान विद्यालय की बस को बैक करने के दौरान ड्राइवर की लापरवाही के चलते बच्ची उसकी चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई.