राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Special: PM किसान सम्मान निधि योजना में टैक्स भरने वालों की सेंधमारी, सवा करोड़ रुपए से ज्यादा का फर्जीवाड़ा - rajasthan farmer news

देश में किसान के नाम पर सियासत गरमाई हुई है. किसान हित को लेकर आंदोलन किए जा रहे हैं. इस बीच झालावाड़ में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लूट का बड़ा मामला सामने आया है. जिसमें 998 आयकरदाता किसानों ने खुद को कागजों में गरीब साबित कर करीब 94 लाख 70 हजार रुपये उठा लिए, 797 अन्य अपात्र किसानों ने भी 22 लाख से ज्यादा की रकम का घपला कर दिया. देखिए ये खास रिपोर्ट...

Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme in Jhalawar, Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme Jhalawar, PM Kisan Samman Nidhi Scheme Jhalawar, Scam in PM Kisan Samman Nidhi Scheme, Jhalawar farmer news, Jhalawar Farmer Government Scheme, rajasthan farmer news
झालावाड़ में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा

By

Published : Dec 8, 2020, 1:20 PM IST

झालावाड़.केंद्र की मोदी सरकार ने अन्नदाताओं के विकास के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. जिसमें झालावाड़ के किसानों ने लूट मचा दी है. जिले में मात्र 6 हजार रुपये के लिए आयकरदाता किसान भी गरीब बन गए. जबकि उनको योजना में शामिल नहीं किया गया था.

झालावाड़ में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा

झालावाड़ जिले में 998 आयकरदाता किसानों ने गरीब बनकर 4735 किस्तों में 94 लाख 70 हजार रुपए की राशि उठा ली. इसके अलावा 797 किसान जो योजना के पात्र नहीं थे, उन्होंने भी 1104 किस्तों में 22 लाख 8 हजार रुपये उठा लिए. ऐसे में कुल 1795 आयकरदाता और अपात्र किसानों ने मिलकर पात्र किसानों के हक के 1 करोड़ 16 लाख 78 हजार रुपए गलत तरीके से उठा लिए. जिला प्रशासन अब ऐसा करने वाले किसानों से वसूली की तैयारी कर रहा है.

टैक्सपेयर किसानों ने गरीब बनकर लाखों रुपए उठाए

आयकरदाता किसानों ने किया फर्जीवाड़ा

झालावाड़ में 998 आयकरदाता किसानों ने योजना में पंजीकरण करवा रखा है. इनमें अकलेरा तहसील में 138 किसानों में से 133 ने 705 किस्तों में 14 लाख 10 हजार रुपये उठाए. असनावर तहसील में 30 किसानों में से 21 ने 112 किस्तों में 2 लाख 24 हजार रुपये उठाए, गंगधार तहसील में 87 किसानों में से 79 ने 376 किस्तों में 7 लाख 52 हजार रुपये उठाए, झालरापाटन तहसील में 174 किसानों में से 170 ने 863 किस्तों में 17 लाख 26 हजार रुपए उठाए, खानपुर तहसील में 273 किसानों में से 257 ने 1307 किस्तों में 26 लाख 14 हजार रुपये उठाए, मनोहर थाना तहसील में 56 किसानों में से 54 ने 276 किस्तों में 5 लाख 52 हजार रुपये उठाए, पचपाड़ तहसील में 102 किसानों में से 93 ने 465 किस्तों में 9 लाख 30 हजार रुपये उठाए, वहीं पिडावा तहसील में 138 किसानों में से 128 ने 631 किश्तों में 12 लाख 62 हजार रुपये उठाए.

पढ़ें-आंदोलन का 12वां दिन : कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुुए हैं किसान

अपात्र किसानों ने की योजना में सेंधमारी

797 अपात्र किसानों में से 441 ने भी 1104 किश्तों में 22 लाख 8 हजार रुपये उठाये हैं, जिसमें अकलेरा में 70 किसानों में से 38 ने 108 किस्तों में 2 लाख 16 हजार रुपये उठाये, असनावर में 60 किसानों में से 19 ने 55 किस्तों में 1 लाख 10 हजार रुपये उठाये, गंगधार में 101 किसानों में से 65 ने 181 किस्तों में 3 लाख 62 हजार रुपये उठाए, झालरापाटन तहसील में 357 किसानों में से 222 ने 502 किस्तों में 10 लाख 4 हजार रुपये उठाये, खानपुर तहसील में 118 किसानों में से 66 ने 171 किश्तों में 3 लाख 42 हजार रुपये उठाये, मनोहर थाना तहसील में 11 किसानों में से 7 ने 18 किस्तों में 36 हजार रुपये उठाये, पचपहाड़ तहसील में 57 किसानों में से 14 ने 26 किश्तों में 52 हजार रुपये उठाये और पिड़ावा तहसील में 23 किसानों में से 10 किसानों ने 43 किश्तों में 86 हजार रुपये फर्जीवाड़ा करके उठा लिए.

असल जरूरतमंद किसानों को नहीं मिल पाता फायदा

आधार से डाटा मैच हुआ तो सामने आया फर्जीवाड़ा

केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी श्याम लाल मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करवाते समय आधार कार्ड अनिवार्य करवाया गया था. ऐसे में अब जब सरकार ने इनकम टैक्स विभाग से आधार कार्ड के जरिए डाटा मैच करवाया तो ये खुलासा हुआ कि कई आयकरदाता किसानों ने भी यह राशि उठाई है जबकि योजना में आयकर दाता किसान पात्र नहीं हैं. ऐसे में केंद्रीय सहकारी बैंक के द्वारा तहसीलदार एवं पटवारी के माध्यम से किसानों से वसूली की जाएगी.

अब झालावाड़ जिला प्रशासन कर रहा वसूली की तैयारी

पढ़ें-कृषि कानूनों के विरोध पर खामोश राजस्थान का किसान, राजनीतिक बयानबाजी तेज

ये है पीएम किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना या PM किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की किसानों के लिए चलाई जाने वाली महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. इसमें छोटे और सीमांत किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में हर साल 6 हजार रुपए मिलते हैं. यह राशि किसानों को दो-दो हजार रुपए की तीन किश्तों में पहुंचती है.

998 टैक्सपेयर किसानों ने 94 लाख से ज्यादा रकम उठाई

ये किसान योजना के पात्र नहीं

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि वाले किसान पात्र नहीं होते. इसके अलावा आयकर देने वाले किसान और 10 हजार रुपये से अधिक पेंशन पाने वाले किसान भी इस योजना में शामिल नहीं हो सकते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details