झालावाड़.केंद्र की मोदी सरकार ने अन्नदाताओं के विकास के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. जिसमें झालावाड़ के किसानों ने लूट मचा दी है. जिले में मात्र 6 हजार रुपये के लिए आयकरदाता किसान भी गरीब बन गए. जबकि उनको योजना में शामिल नहीं किया गया था.
झालावाड़ जिले में 998 आयकरदाता किसानों ने गरीब बनकर 4735 किस्तों में 94 लाख 70 हजार रुपए की राशि उठा ली. इसके अलावा 797 किसान जो योजना के पात्र नहीं थे, उन्होंने भी 1104 किस्तों में 22 लाख 8 हजार रुपये उठा लिए. ऐसे में कुल 1795 आयकरदाता और अपात्र किसानों ने मिलकर पात्र किसानों के हक के 1 करोड़ 16 लाख 78 हजार रुपए गलत तरीके से उठा लिए. जिला प्रशासन अब ऐसा करने वाले किसानों से वसूली की तैयारी कर रहा है.
आयकरदाता किसानों ने किया फर्जीवाड़ा
झालावाड़ में 998 आयकरदाता किसानों ने योजना में पंजीकरण करवा रखा है. इनमें अकलेरा तहसील में 138 किसानों में से 133 ने 705 किस्तों में 14 लाख 10 हजार रुपये उठाए. असनावर तहसील में 30 किसानों में से 21 ने 112 किस्तों में 2 लाख 24 हजार रुपये उठाए, गंगधार तहसील में 87 किसानों में से 79 ने 376 किस्तों में 7 लाख 52 हजार रुपये उठाए, झालरापाटन तहसील में 174 किसानों में से 170 ने 863 किस्तों में 17 लाख 26 हजार रुपए उठाए, खानपुर तहसील में 273 किसानों में से 257 ने 1307 किस्तों में 26 लाख 14 हजार रुपये उठाए, मनोहर थाना तहसील में 56 किसानों में से 54 ने 276 किस्तों में 5 लाख 52 हजार रुपये उठाए, पचपाड़ तहसील में 102 किसानों में से 93 ने 465 किस्तों में 9 लाख 30 हजार रुपये उठाए, वहीं पिडावा तहसील में 138 किसानों में से 128 ने 631 किश्तों में 12 लाख 62 हजार रुपये उठाए.
पढ़ें-आंदोलन का 12वां दिन : कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुुए हैं किसान
अपात्र किसानों ने की योजना में सेंधमारी
797 अपात्र किसानों में से 441 ने भी 1104 किश्तों में 22 लाख 8 हजार रुपये उठाये हैं, जिसमें अकलेरा में 70 किसानों में से 38 ने 108 किस्तों में 2 लाख 16 हजार रुपये उठाये, असनावर में 60 किसानों में से 19 ने 55 किस्तों में 1 लाख 10 हजार रुपये उठाये, गंगधार में 101 किसानों में से 65 ने 181 किस्तों में 3 लाख 62 हजार रुपये उठाए, झालरापाटन तहसील में 357 किसानों में से 222 ने 502 किस्तों में 10 लाख 4 हजार रुपये उठाये, खानपुर तहसील में 118 किसानों में से 66 ने 171 किश्तों में 3 लाख 42 हजार रुपये उठाये, मनोहर थाना तहसील में 11 किसानों में से 7 ने 18 किस्तों में 36 हजार रुपये उठाये, पचपहाड़ तहसील में 57 किसानों में से 14 ने 26 किश्तों में 52 हजार रुपये उठाये और पिड़ावा तहसील में 23 किसानों में से 10 किसानों ने 43 किश्तों में 86 हजार रुपये फर्जीवाड़ा करके उठा लिए.