झालावाड़.जिले में 4 साल पुराने जानलेवा हमला करने के मामले में एससी-एसटी कोर्ट की जज स्वाती शर्मा ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. बता दें कि एससी-एसटी कोर्ट के लोक अभियोजक भैरूलाल बंशीवाल ने बताया कि 20 अप्रैल 2016 को हेमराज नाई और बद्रीलाल नाई भालता गांव में चाय पी रहे थे.
तभी पप्पू उर्फ मोहनलाल नाम का व्यक्ति आया और पहले हेमराज नाई के सीने में कैंची घोंप दी. जब बद्रीलाल उसे बचाने के लिए आए तो हमलावर ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया और उनपर कैंची घोंप दी.