झालावाड़.सर्व ब्राह्मण समाज झालावाड़ के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की गई और कांग्रेस पार्टी द्वारा हाल ही में की गई सत्ता व संगठन की नियुक्तियों में ब्राह्मण समाज को नजरअंदाज करने पर रोष जताया. समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि झालावाड़ जिले के कुल मतदाताओं में एक बड़ा प्रतिशत ब्राह्मण समाज भी रखता है. ऐसे में ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी विरेंद्र सिंह राठौड़ से मुलाकात कर अपनी नाराजगी प्रकट करेगा.
सर्व ब्राह्मण समाज की मांग है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा ब्राह्मण समाज को संगठन में सम्मानजनक प्रतिनिधित्व दिया जाए. इसी मांग को लेकर ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधि मंडल कल झालावाड़ आ रहे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी विरेंद्र सिंह राठौड़ से भी मुलाकात करेगा और अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए शिकायत पत्र सौंपेगा. जिले में कुल मतदाताओं की संख्या में ब्राह्मण समाज की करीब 30 प्रतिशत तक भागीदारी है. बावजूद इसके हाल ही में कांग्रेस पार्टी द्वारा संगठन स्तर पर की गई नियुक्तियों में झालावाड़ जिले से ब्राह्मण समाज को प्रतिनिधित्व से वंचित रखा गया.