झालावाड़.सरपंच संघ के बैनर तले जिले भर के सरपंचों ने राज्य सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों के पीडी खाते खोलने के विरोध में गुरुवार को प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में झालावाड़ के जिला परिषद कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. गुरुवार को सरपंच संघ के आह्वान पर जिले की सभी ग्राम पंचायतों के तालाबंदी करते हुए कार्य का बहिष्कार भी किया गया.
सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह गौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों के पीडी खाते खोलकर ग्राम पंचायतों के वित्तीय अधिकारों को समाप्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया है. जिससे ग्राम पंचायतों की वित्तीय स्वायत्तता और संवैधानिक अधिकारों पर कुठाराघात हो रहा है. ऐसे में आज सरकार के इस निर्णय के विरोध में जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में तालाबंदी करते हुए कार्य का बहिष्कार किया गया है.