झालावाड़. खानपुर कस्बे में प्रशासन के खिलाफ रैली निकालते हुए सरपंच संघ ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी मांगों को लेकर उपखंड प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो उपखंड कार्यालय पर ताला लगा दिया जाएगा. सरपंच संघ की रैली खानपुर की काली तलाई से शुरू हुई जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई मिनी सचिवालय में आकर संपन्न हुई.
सरपंच संघ ने रैली निकालकर किया विरोध प्रदर्शन पढ़ेंःदौसा में स्कूली बस और ट्रक में टक्कर, बस में सवार 7 बच्चे घायल
यहां पर सरपंच संघ और आम जनता ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह गौड़ ने कहा कि खानपुर उपखण्ड क्षेत्र के सभी सरकारी कार्यालयों में बढ़ते भ्रष्टाचार के विरोध में आज सरपंच संघ के द्वारा "आमजन के सम्मान में, सरपंच संघ मैदान में" कार्यक्रम" के तहत रैली और मिनी सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
जिला अध्यक्ष गौड़ ने कहा कि खानपुर में ऐसा कोई सा भी विभाग नहीं बचा है जिसमें भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है. साथ ही विभाग के अधिकारियों के द्वारा मनमानी करते हुए न तो आम जनता का और न ही जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जा रहा है. उन्होने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा क्षेत्र में कोई भी मरम्मत के कार्य नहीं करवाए जा रहे हैं.
पीएचईडी विभाग की व्यवस्थाएं चरमराई हुई है. जिसकी वजह गांवों में लोगों को पेयजल भी नहीं मिल पा रहा है. क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था भी पूरी तरह से गड़बड़ाई हुई है यहां तक की डिलीवरी के लिए भी अस्पताल में महिला चिकित्सक नहीं है.
पढ़ेंःJP नड्डा के काफिले को NSUI के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
जिसके चलते आमजनता को झालावाड़ जाना पड़ता है. इसके अलावा विद्युत विभाग की ओर से मनमाने तरीके से किसानों की वीसीआर भरकर ट्रांसफार्मर उतारे जा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन के तानाशाही पूर्ण रवैए के विरोध में आज विरोध प्रदर्शन किया गया है. साथ ही सभी अधिकारियों को चेताया भी गया है कि अगर उनकी व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो सरपंच संघ और आम जनता की ओर से आमरण अनशन करते हुए उग्र आंदोलन किया जाएगा.