अकलेरा (झालावाड़). जिले के ग्राम पंचायत घाटोली में मुखिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सोमवार को जारी हुई रिपोर्ट में सरपंच सुनीता बाई गुप्ता, सरपंच पति रघुनंदन गुप्ता के साथ-साथ चिकित्सा अधिकारी गौरव गौतम और पुलिस थाने का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जानकारी के अनुसार चिकित्सा अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आ जाने के बाद, चिकित्सा व्यवस्था चरमराई गई तो वहीं दूसरी ओर थाने का पुलिस ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं ग्राम पंचायत की सरपंच कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ग्राम पंचायत पूरी तरह से सील की जा चुकी है. ऐसे में झालावाड़ ग्राम पंचायत घाटोली चर्चा का विषय बनी हुई है.
बता दें ग्राम पंचायत मैं वैश्विक महामारी के कारण आसपास के विभिन्न गांव में दहशत का माहौल लोग घरों में ही दुबके रहे. ग्राम पंचायत को पूरी तरह से सैनिटाइजर कर साफ-सफाई व्यवस्था की जा रही है. घाटोली ग्राम पंचायत के पुलिस थाना एवं ग्राम पंचायत चिकित्सालय सहित कस्बे के मुख्य बाजारों चौक चौराहों को सैनिटाइजर करवाया जा रहा है.
पढ़ें-झालावाड़: नेवज नदी में फंसे युवक का किया रेस्क्यू, 12 बकरियां बही
जानकारी के लिए बता दें ग्राम पंचायत का यह मुख्य केंद्र बिंदु जहां पर 52 गांव का हाट बाजार लगता है. यहां की सभी दुकान प्रतिष्ठान रेस्टोरेंट होटल पूर्णता से बंद कर सील किए जा चुके हैं. जिसके कारण खरीदारी करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.