राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ के अकलेरा में सरपंच और चिकित्सा अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

झालावाड़ की ग्राम पंचायत घाटोली में ग्राम पंचायत की मुखिया सरपंच सहित चिकित्सा अधिकारी और थाने का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जहां चिकित्सा व्यवस्था चरमराई गई है तो वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत के कार्य भी बाधित हो रहे हैं.

Corona Virus News Jhalawar
सरपंच और चिकित्सा अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 25, 2020, 1:31 AM IST

अकलेरा (झालावाड़). जिले के ग्राम पंचायत घाटोली में मुखिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सोमवार को जारी हुई रिपोर्ट में सरपंच सुनीता बाई गुप्ता, सरपंच पति रघुनंदन गुप्ता के साथ-साथ चिकित्सा अधिकारी गौरव गौतम और पुलिस थाने का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

जानकारी के अनुसार चिकित्सा अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आ जाने के बाद, चिकित्सा व्यवस्था चरमराई गई तो वहीं दूसरी ओर थाने का पुलिस ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं ग्राम पंचायत की सरपंच कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ग्राम पंचायत पूरी तरह से सील की जा चुकी है. ऐसे में झालावाड़ ग्राम पंचायत घाटोली चर्चा का विषय बनी हुई है.

बता दें ग्राम पंचायत मैं वैश्विक महामारी के कारण आसपास के विभिन्न गांव में दहशत का माहौल लोग घरों में ही दुबके रहे. ग्राम पंचायत को पूरी तरह से सैनिटाइजर कर साफ-सफाई व्यवस्था की जा रही है. घाटोली ग्राम पंचायत के पुलिस थाना एवं ग्राम पंचायत चिकित्सालय सहित कस्बे के मुख्य बाजारों चौक चौराहों को सैनिटाइजर करवाया जा रहा है.

पढ़ें-झालावाड़: नेवज नदी में फंसे युवक का किया रेस्क्यू, 12 बकरियां बही

जानकारी के लिए बता दें ग्राम पंचायत का यह मुख्य केंद्र बिंदु जहां पर 52 गांव का हाट बाजार लगता है. यहां की सभी दुकान प्रतिष्ठान रेस्टोरेंट होटल पूर्णता से बंद कर सील किए जा चुके हैं. जिसके कारण खरीदारी करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details