राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माणः झालावाड़ के प्राचीन मंदिर से भेजी गई पवित्र मिट्टी - राजस्थान की खबर

5 अगस्त को भूमि पूजन के साथ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. ऐसे में मंदिर निर्माण के लिए झालावाड़ के प्राचीन मंदिर से भी मिट्टी और पवित्र जल भेजा गया है.

Soil and water sent from Jhalawar, झालावाड़ से भेजी गई मिट्टी और जल
झालावाड़ से भेजी गई मिट्टी और जल

By

Published : Aug 1, 2020, 1:25 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 1:49 PM IST

झालावाड़. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें देश के कोने-कोने से पवित्र मिट्टी और जल भेजा जा रहा है. ऐसे में झालावाड़ के प्राचीन भोंई मोहल्ला मंदिर से भी मिट्टी और जल भेजा गया है. लोगों ने मिट्टी और जल एकत्रित करने के बाद मन्दिर में मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके बाद मिट्टी और जल का कुरियर के माध्यम से अयोध्या भेज दिया गया है.

झालावाड़ से भेजी गई मिट्टी और जल

लोगों ने बताया कि हिंदू समाज के आराध्य माने जाने वाले भगवान राम के अयोध्या में उनके जन्मस्थान पर मंदिर बनने का वर्षों पुराना सपना साकार होता नजर आ रहा है. इसे देश भर में राम भक्तों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. 5 अगस्त को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया जाएगा.

पढ़ेंःजोधपुर शहर विधायक मनीषा पवार गुमशुदा होने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट

इसके बाद राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. यह देश वासियों के लिए गौरव का विषय है. ऐसे में जिस प्रकार मन्दिर निर्माण के लिए देशभर के लोगों ने सहयोग दिया था. उसी प्रकार अब देश के कोने-कोने से मिट्टी और पवित्र जल भी भेजा जा रहा है. जिसके अंतर्गत झालावाड़ के सबसे प्राचीन मंदिर से भी मिट्टी और पवित्र जल भेजा गया है.

Last Updated : Aug 1, 2020, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details