झालावाड़.अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा पिछले तीन दशकों से सबसे बड़ा मुद्दा रहा है. कई लोग मन्दिर निर्माण के पक्ष में है तो कई लोग मस्जिद निर्माण के पक्ष में है. हालांकि फिलहाल यह मामला कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट में भी इस मामले को लेकर सुनवाई अंतिम चरण में चल रही है. इसी बीच झालावाड़ के सचिन कश्यप ने राम मंदिर निर्माण को लेकर एक संकल्प लिया है कि जब तक राम मंदिर के निर्माण का फैसला नहीं होगा तब तक वो नंगे पांव ही रहेगा.
इस दौरान भले ही कैसी भी परिस्थितियां और मौसम आए, मंदिर निर्माण तक सचिन अपने पैरों में चप्पल नहीं पहनेगा. सचिन कश्यप का कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हिंदू समाज की आस्था और श्रद्धा से जुड़ा हुआ विषय है. मन्दिर निर्माण के लिए अनेक लोगों ने बलिदान और त्याग भी किया है.