झालावाड़.शहर के मिनी सचिवालय के सामने नेशनल हाईवे नंबर 52 पर बुधवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जब लड़के और लड़की पक्ष के लोग रोड पर ही आपस में भिड़ गए. इससे हाईवे पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई.
साथ ही कुछ देर तक ट्रैफिक भी बाधित रहा. ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंचीं और दोनों पक्षों को थाने ले गई. जहां दोनों पक्षों के बीच समझाइश करवाई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का है. दरअसल जयपुर निवासी दिलीप वासुनानी का मध्यप्रदेश के जीरापुर निवासी आयुषी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.
जिसके चलते बीते 1 साल से युवक युवती एक साथ रह रहे थे. 10 दिन पहले आयुषी अपने प्रेमी युवक को अपने साथ मध्य प्रदेश स्थित अपने घर ले गई थी. युवक के परिजन उसे जयपुर ले जाने के लिए आए थे. ऐसे में दोनों पक्षों की झालावाड़ में किसी रिश्तेदार के यहां मुलाकात हुई.