राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ACB in Action: 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ी गई एएनएम - रिश्वत लेते एएनएम को गिरफ्तार किया

झालावाड़ एसीबी टीम ने गुरुवार को परिवादी से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते एएनएम को गिरफ्तार किया.

Rs 40000 bribe taken by ANM, trapped by Jhalawar ACB
ACB in Action: 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ी गई एएनएम

By

Published : Jul 6, 2023, 8:45 PM IST

झालावाड़.एसीबी ने गुरुवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के गंगधार क्षेत्र की रावनगुराड़ी ग्राम पंचायत में कार्यरत एएनएम को परिवादी से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एएनएम ने यह राशि परिवादी से उसके द्वारा किए गए 5 माह के कार्यों की उपस्थिति पर हस्ताक्षर करने, रिकॉर्ड सही करने, क्लेम राशि का भुगतान करवाने की एवज में मांगी की थी. एसीबी की ओर से आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है.

मामले की जानकारी देते हुए एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने बताया कि परिवादी आशा सहयोगनी शकुंतला मेहर ने एएनएम संगीता राठौड़ के खिलाफ शिकायत दी थी. शिकायत के अनुसार कार्यालय में 5 माह के किए गए कार्यों की उपस्थिति तथा रिकॉर्ड सही करने, एवं क्लेम राशि के भुगतान करने की एवज में एएनएम संगीता राठौड़ 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी रही हैं.

पढ़ें:ACB Action in Sri Ganganagar : रिश्वतखोर XEN चढ़ा एसीबी के हत्थे, 1 लाख रुपये कमीशन मांगा था

इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया गया. बाद में परिवादी द्वारा संगीता राठौड़ को अपने पास 40 हजार रुपए ही होने की बात कही गई. जिस पर संगीता राठौड़ राजी हो गई. वहीं गुरुवार को झालावाड़ एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए गंगधार क्षेत्र की ग्राम पंचायत रावनगुराड़ी में कार्यरत एएनएम संगीता राठौड़ को 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details