झालावाड़.एसीबी ने गुरुवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के गंगधार क्षेत्र की रावनगुराड़ी ग्राम पंचायत में कार्यरत एएनएम को परिवादी से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एएनएम ने यह राशि परिवादी से उसके द्वारा किए गए 5 माह के कार्यों की उपस्थिति पर हस्ताक्षर करने, रिकॉर्ड सही करने, क्लेम राशि का भुगतान करवाने की एवज में मांगी की थी. एसीबी की ओर से आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है.
मामले की जानकारी देते हुए एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने बताया कि परिवादी आशा सहयोगनी शकुंतला मेहर ने एएनएम संगीता राठौड़ के खिलाफ शिकायत दी थी. शिकायत के अनुसार कार्यालय में 5 माह के किए गए कार्यों की उपस्थिति तथा रिकॉर्ड सही करने, एवं क्लेम राशि के भुगतान करने की एवज में एएनएम संगीता राठौड़ 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी रही हैं.