झालावाड़. जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र में गुरुवार रात चौमहला कृषि मंडी में फसल बेचकर अपने गांव लौट रहे एक व्यापारी से कुछ अज्ञात बदमाश बंदूक की नोक पर 28 लाख रुपए लूटकर मौके से फरार हो (Rs 28 looted by miscreants in Jhalawar) गए. व्यापारी ने लूट का मामला दर्ज करवा दिया है.
घटना की जानकारी देते हुए व्यापारी मनीष जैन ने बताया कि वह गुरुवार को चौमहला मंडी में अपनी सोयाबीन की फसल बेचकर अपने गांव बड़ोद लौट रहा था. तभी चारबड़ी एवं कचनार गांव के बीच तीन अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक को हाथ देकर रुकवा लिया और लाठी से वार व बंदूक दिखाकर बैग में रखे 28 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. बदमाश व्यापारी का मोबाइल भी छीन ले गए.