झालावाड़. जिले की बाल कल्याण समिति ने गुरुवार को भवानीमंडी रेलवे स्टेशन से 4 बच्चों को रेस्क्यू किया है. चारों बच्चे सीमावर्ती मध्य प्रदेश के नागदा शहर के एक मदरसे में पढ़ते थे, लेकिन वहां के मौलवियों व मदरसा कर्मचारियों की ओर से निर्दयतापूर्वक मारपीट किए जाने से परेशान होकर ये ट्रेन से भाग निकले थे.
भवानीमंडी रेलवे स्टेशन पर इन्हें आरपीएफ के जवानों ने संदिग्ध हालत में देखा तो उन्हें संदेह हुआ. उन्होंने चारों बच्चों से पूछताछ की तो मामला सामने आया है. आरपीएफ ने बाल कल्याण समिति को सूचना दी. इसके बाद समिति के सदस्य चारों बच्चों को लेकर झालावाड़ पहुंचे.
बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने बताया कि यह सभी बच्चे उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं. .यह सीमावर्ती मध्यप्रदेश के नागदा शहर के एक मदरसे में पढ़ा करते थे लेकिन मारपीट से परेशान होकर ये सभी बच्चे ट्रेन में बैठ कर भाग निकले, जिन्हें भवानी मंडी रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू किया गया है.