झालावाड़. झालावाड़ में फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने 2 नाबालिग और 1 बालिग को गिरफ्तार भी कर लिया है. एक आरोपी अभी फरार चल रहा है.
पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि झालरापाटन निवासी अंश जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया कि उसकी लोकेश, विशाल और मनोज के साथ पुरानी लड़ाई चल रही है. शनिवार को वह अपने दोस्त वंश सोनी के साथ झालरापाटन कस्बे में जा रहा था. इसी दौरान लोकेश, विशाल और मनोज ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उससे मारपीट की और चाकू की नोक पर 2000 रुपए और रॉयल एनफिल्ड बाइक लूट ले गए. आरोपियों ने पीड़ितों को डराने के लिए धमकी भरा वीडियो भी डाला.