झालावाड़.भारतीय मजदूर संघ के राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन की ओर से झालावाड़ रोडवेज बस स्टैंड पर बैठक आयोजित की गई. जिसमें रोडवेज कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के साथ-साथ 19 मार्च को जयपुर में होने वाली विशाल रैली में कर्मचारियों से शामिल होने को लेकर चर्चा की गई.
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व की भाजपा सरकार की तरह वर्तमान गहलोत सरकार रोडवेजकर्मियों का शोषण कर रही है. उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार के दौरान जब विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, तब सचिन पायलट और प्रताप सिंह खाचरियावास ने उनके मंच पर आकर कहा था कि आपकी मांगें जायज है और बीजेपी सरकार को पूरी करनी चाहिए. साथ ही ये वादा किया था कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो रोडवेज कर्मियों की सभी मांगें मान ली जाएगी लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी कांग्रेस सरकार की ओर से एक भी मांग नहीं मानी गई है. इसके अलावा हाल ही में पेश किए गए बजट में भी रोडवेज कर्मियों के लिए कुछ नहीं है.