राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ः रोडवेज कर्मियों ने किया एक दिवसीय धरना, ये हैं मांगे - रोडवेज कर्मियों का एक दिवसीय प्रदर्शन

झालवाड़ में शनिवार को रोडवेज कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए झालावाड़ डिपो के मुख्य प्रबंधक के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

झालावाड़ में रोडवेज कर्मियों का धरना, Roadways workers strike in Jhalawar
झालावाड़ में रोडवेज कर्मियों का धरना

By

Published : Feb 6, 2021, 5:07 PM IST

झालावाड़. भारतीय मजदूर संघ के राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर झालावाड़ के बस स्टैंड परिसर में रोडवेज कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए झालावाड़ डिपो के मुख्य प्रबंधक के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

झालावाड़ में रोडवेज कर्मियों का धरना

कर्मचारियों ने ज्ञापन में मांग की है कि निगम कर्मचारियों को माह के प्रथम कार्य दिवस 1 तारीख को वेतन और पेंशन दिया जाना सुनिश्चित किया जाए. राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाए. निगम में यात्री दोष (पैसेंजर फाल्ट) को व्यवहारिक बनाकर सख्ती से लागू किया जाए.

पढ़ें-Exclusive: कृषि कानूनों पर बोले खाचरियावास- जब हिसाब बराबर होगा, धरती फट जाएगी, बीजेपी डूब जाएगी

रोडवेज कर्मियों के पिछले वर्षों का बकाया और वर्तमान वित्तीय वर्ष का भुगतान किया जाए. सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया परिलाभों का शीघ्र भुगतान किया जाए और न्यायालय के निर्देश अनुसार भुगतान ब्याज सहित किया जाए. इस दौरान रोडवेज कर्मियों ने कहा कि हाईकोर्ट ने रोडवेज बस डिपो को नो पार्किंग जोन घोषित किया हुआ है. ऐसे में सभी बस अड्डों से अवैध संचालन और लोक परिवहन की बसों का संचालन बंद कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details