झालावाड़. भारतीय मजदूर संघ के राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर झालावाड़ के बस स्टैंड परिसर में रोडवेज कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए झालावाड़ डिपो के मुख्य प्रबंधक के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
कर्मचारियों ने ज्ञापन में मांग की है कि निगम कर्मचारियों को माह के प्रथम कार्य दिवस 1 तारीख को वेतन और पेंशन दिया जाना सुनिश्चित किया जाए. राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाए. निगम में यात्री दोष (पैसेंजर फाल्ट) को व्यवहारिक बनाकर सख्ती से लागू किया जाए.