झालावाड़. मंडावर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम तीन धार के निकट कुछ बदमाशों ने राजस्थान रोडवेज के प्रबंधक (यातायात) के साथ मारपीट कर लोहे के सरियों से हमला कर (Roadways traffic manager attacked in Jhalawar) दिया और मौके से फरार हो गए. इसमें यातायात प्रबंधक बुरी तरह से घायल हो गए. इनका फिलहाल झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल में इलाज जारी है.
घटना की जानकारी देते हुए राजस्थान रोडवेज के चीफ मैनेजर प्रतीक मीणा ने बताया कि वह एवं प्रबंधक (यातायात) प्रदीप जाटव जूनाखेड़ा से अपने फ्लाइंग दस्ते के साथ झालावाड़ की ओर आ रहे थे. तभी तीन धार के समीप राजस्थान रोडवेज के पूर्व बस एजेंट बाबूलाल गुर्जर ने उनकी बोलेरो गाड़ी को हाथ देकर रुकवा लिया. इसके पश्चात वो गाड़ी से उतर कर बाबूलाल गुर्जर से बात करने लगे, तभी अचानक झाड़ियों में छिपे दो अन्य युवकों ने पीछे से आकर प्रदीप जाटव को धोखे से पकड़ लिया और उनसे डंडे व सरियों से मारपीट करने लगे.