राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ : रोडवेज के संविदा चालकों ने नियुक्तियां देने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन - संविदा चालकों की नियुक्तियां की मांग

झालावाड़ में रोडवेज के संविदा चालकों ने नियुक्ति देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान इन लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

roadways contract drivers protest, contract drivers demand appointment
रोडवेज के संविदा चालकों ने नियुक्तियां देने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 24, 2020, 7:19 PM IST

झालावाड़. मिनी सचिवालय में राजस्थान रोडवेज संविदा चालक संघ के बैनर तले रोडवेज के संविदा चालकों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान रोडवेज के संविदा चालकों ने पुनः नियुक्तियां देने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. संविदा चालकों का कहना है कि झालावाड़ डिपो में करीब 8-10 वर्षों से 40 के आसपास चालक पूरी ईमानदारी और मेहनत से संविदा पर कार्य कर रहे थे.

रोडवेज के संविदा चालकों ने नियुक्तियां देने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

चालक इस दौरान 12 से 14 घंटे रोज निगम की बसों का संचालन करते थे वो भी महज 5951 रुपए प्रति माह में. इस दौरान चालकों की कार्यशैली भी काफी अच्छी रही थी फिर भी पिछले वर्ष 31 अक्टूबर को निगम ने एक आदेश जारी करते हुए सभी संविदा चालकों को बेरोजगार कर दिया, जिसके चलते अब चालकों के सामने उनके परिवारों का भरण पोषण करने का भी संकट खड़ा हो गया है.

यह भी पढ़ें-अजमेर में धक्का-मुक्की के बीच सचिन पायलट का स्वागत, मीडिया से बनाई दूरी

उन्होंने बताया कि संविदा चालकों ने अपने जीवन का कीमती समय निगम सेवा में प्रदान कर दिया है, जिसके चलते अब उनके पास दूसरा और कोई काम भी नहीं बचा है. ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि संविदा चालकों की परिवार की स्थिति को समझते हुए उनकी समस्याओं का निवारण करें और उन्हें पुनः नियुक्ति प्रदान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details