झालावाड़. मिनी सचिवालय में राजस्थान रोडवेज संविदा चालक संघ के बैनर तले रोडवेज के संविदा चालकों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान रोडवेज के संविदा चालकों ने पुनः नियुक्तियां देने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. संविदा चालकों का कहना है कि झालावाड़ डिपो में करीब 8-10 वर्षों से 40 के आसपास चालक पूरी ईमानदारी और मेहनत से संविदा पर कार्य कर रहे थे.
चालक इस दौरान 12 से 14 घंटे रोज निगम की बसों का संचालन करते थे वो भी महज 5951 रुपए प्रति माह में. इस दौरान चालकों की कार्यशैली भी काफी अच्छी रही थी फिर भी पिछले वर्ष 31 अक्टूबर को निगम ने एक आदेश जारी करते हुए सभी संविदा चालकों को बेरोजगार कर दिया, जिसके चलते अब चालकों के सामने उनके परिवारों का भरण पोषण करने का भी संकट खड़ा हो गया है.