झालावाड़. जिले के सदर थाना क्षेत्र के झालरापाटन-भवानीमंडी मार्ग पर रविवार को एक रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटनाक्रम का पता चलते ही आसपास के ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाया और जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्क्त से ग्रामीणों की समझाइश कर सड़क पर यातायात बहाल करवाया.
सदर थाना अधिकारी रघुवीर ने बताया कि रविवार सुबह युवक फैजान अपनी बाइक से भिलवाड़ा गांव से झालरापाटन की ओर जा रहा था. इसी दौरान सामने से तेज गति से झालरापाटन की और आ रही एक रोडवेज बस ने युवक की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद युवक बस के टायर में फंसकर काफी दूर तक घिसटता चला गया. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.