राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: रोडवेज बस ने बाइक को रौंदा...बालिका समेत 3 लोगों की मौत - Jhalawar Hindi News

झालावाड़ के खानपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एक रोडवेज बस ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों की कुचलकर मौत हो गई, जिसमें एक बच्ची भी शामिल है.

Jhalawar latest news, Jhalawar Hindi News
रोडवेज बस ने बाइक को रौंदा

By

Published : Nov 28, 2020, 10:35 PM IST

झालावाड़.जिले के बारां मेगा हाईवे पर रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें 2 युवकों के साथ एक बालिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जिनको हादसे के बाद एंबुलेंस से खानपुर अस्पताल लाया गया है. जहां पर तीनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

खानपुर सीआई अनिल पांडे ने बताया कि बारां आगार की रोडवेज बस देर शाम को झालावाड़ जा रही थी. इसी दौरान खानपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामनगर गांव में रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार रामप्रसाद तंवर, रतनलाल तंवर और 4 वर्षीय बालिका की मौत हो गई. सूचना मिलने पर एंबुलेंस से तीनों को खानपुर अस्पताल लाया गया.

पढ़ेंःअलवर: टायर फटने पलटी कार दूसरी कार से टकराई, चपेट में आए बाइक सवार की मौत

जहां पर चिकित्सक डॉ धीरेंद्र गोपाल मिश्रा ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद तीनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जिनका रविवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा. सीआई ने बताया कि मामले में रोडवेज बस चालक को डिटेन कर लिया गया है और मामले की जांच किंजा रही है. वहीं रोडवेज बस को खानपुर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details