राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिना टिकट दिए सवारियों से पैसे वसूलकर अपनी जेब भरने वाले रोडवेज बस कंडक्टर को फ्लाइंग टीम ने दबोचा - jhalawar news

रोडवेज फ्लाइंग टीम ने झालावाड़ के झालरापटन में चेकिंग के दौरान बस में 10 सवारियों को बिना टिकट पाया. बस कंडक्टर ने बिना टिकट दिए सवारियों से किराया वसूल कर राजस्व को चूना लगा रहा था. टीम ने कार्रवाई करते हुए बस कंडक्टर पर रिमार्क लगाया है.

बस कंडक्टर को फ्लाइंग टीम ने पकड़ा

By

Published : Jul 28, 2019, 2:49 PM IST

झालावाड़. झालरापाटन में रोडवेज टीम ने बस कंडक्टर पर कार्रवाई करते हुए बिना टिकट 10 सवारियों को यात्रा कराने का रिमार्क लगा दिया है.

बस कंडक्टर को फ्लाइंग टीम ने पकड़ा

दरअसल, झालरापाटन से बकानी जा रही रोडवेज बस को रोडवेज फ्लाइंग टीम ने गिंदौर गेट के पास रुकवाया. टीम ने बस की चेकिंग की तो 10 सवारियां बिना टिकट मिलीं. बस में बैठी सवारियों का कहना है कि उनसे कंडक्टर ने पैसे ले लिए हैं लेकिन टिकट नहीं दी. फ्लाइंग टीम ने कार्रवाई करते हुए बस कंडक्टर की सर्विस बुक पर रिमार्क लगाया गया है.

बस कंडक्टर बिना टिकट दिए सवारियों से पैसे वसूल कर यात्रा करवा कर रोडवेज को कम इनकम देते हैं, जिससे राजस्व को घाटा लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details