राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: सड़क सुरक्षा माह की हुई शुरुआत, वाहन चालकों को बांटे हेलमेट - झालावाड़ ताजा खबर

झालावाड़ में सोमवार से सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर झालवाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करते हुए हेलमेट वितरित किए.

Road Safety Program in Jhalawar, Rajasthan latest Hindi news
झालावाड़ में सड़क सुरक्षा माह की हुई शुरुआत

By

Published : Jan 18, 2021, 7:12 PM IST

झालावाड़. जिले में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ कार्यक्रम शहर के मामा भांजा सर्किल पर आयोजित किया गया. इस मौके पर झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करते हुए हेलमेट वितरित किए. इसके अलावा शहर में सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए पुलिस की वाहन रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

झालावाड़ में सड़क सुरक्षा माह की हुई शुरुआत

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, लेकिन इस बार सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसके पीछे सरकार की सोच है कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या कम की जाए. इस अभियान के माध्यम से प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली कुल मौतों में 20 प्रतिशत तक कमी लाने का प्रयास किया जाएगा.

ऐसे में सड़क सुरक्षा महीने के अंतर्गत वाहन चलाते समय फोन पर बात करने वालों, हेलमेट नहीं लगाने वालों, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों व यातायात के अन्य नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़: RLP ने किसान आंदोलन के समर्थन में निकाली ट्रैक्टर रैली, दी सरकार को ये चेतावनी

वहीं जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों से समझाइश की जाएगी कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने से आप न सिर्फ खुद के जीवन को, बल्कि अन्य लोगों के जीवन को भी खतरे में डालते हैं. ऐसे में इस अभियान के माध्यम से महीने भर तक लोगों को सड़क सुरक्षा नियमो के बारे में जागरूक करते हुए कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details