झालावाड़. जिले में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ कार्यक्रम शहर के मामा भांजा सर्किल पर आयोजित किया गया. इस मौके पर झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करते हुए हेलमेट वितरित किए. इसके अलावा शहर में सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए पुलिस की वाहन रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, लेकिन इस बार सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसके पीछे सरकार की सोच है कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या कम की जाए. इस अभियान के माध्यम से प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली कुल मौतों में 20 प्रतिशत तक कमी लाने का प्रयास किया जाएगा.