झालावाड़.जिले के पनवाड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को चलेट रोड पर दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरी बाइक पर सवार एक दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल दंपती को इलाज के लिए खानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को कोटा के लिए रेफर किया गया है.
पनवाड़ थाना अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को पनवाड़ कस्बे में चलेट रोड पर दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार 30 वर्षीय युवक लखन पुत्र राम लखन बैरवा की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी बाइक पर सवार दंपती भीमराज नागर और उसकी पत्नी राजेश बाई गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों को खानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भेजा गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोटा के लिए रेफर किया है.