राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Brothers Killed In Jhalawar Accident: बेकाबू ट्रैक्टर रेलिंग को तोड़ता घुसा सर्विस लेन में, दो सगे भाइयों समेत 3 की मौत - rajasthan hindi news

Jhalawar Road accident,अकेलरा कस्बे में ये दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. ट्रैक्टर की जद में आए बाइक सवारों की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसा आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ.

Brothers Killed In Jhalawar Accident
Brothers Killed In Jhalawar Accident

By

Published : Mar 14, 2023, 1:57 PM IST

झालावाड़.घटना अकलेरा के कृषि उपज मंडी के सामने की है. यहां एक ट्रैक्टर बेकाबू होकर मुख्य मार्ग से रेलिंग को तोड़ता हुआ सर्विस लेन में जा घुसा. उसी दौरान सर्विस लेन से गुजर रहे बाइक सवार तीन लोग उसकी चपेट में आ गए और गंभीर घायल हो गए घायलों को आनन-फानन में अकलेरा चिकित्सालय ले जाया गया, जहां अमरलाल नाम के शख्स को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

अन्य दो घायलों फूलचंद और श्रीलाल को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया. जिन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतकों में से दो श्री लाल और अमरलाल सगे भाई थे वहीं फूलचंद उनका रिश्तेदार था. एक ही परिवार में हुई 3 मौतों ने सबको हिला कर रख दिया है.

अकलेरा थाने के द्वितीय थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार को मनोहरथाना क्षेत्र के तोडरा निवासी श्रीलाल और अमर लाल अपने रिश्तेदार फूलचंद के साथ झालावाड़ जा रहे थे. अकलेरा की सर्विस लेन से गुजरने के दौरान नेशनल हाईवे पर एक ट्रैक्टर बेकाबू होकर रेलिंग तोड़ता हुआ सर्विस लेन में जा घुसा और बाइक को भी कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार तीनों गंभीर घायल हो गए.

घायलों कोपुलिस और मौके पर मौजूद लोगों की मदद से अकलेरा चिकित्सालय भेजा गया.जहां अमरलाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. श्री लाल और फूलचंद को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया था. लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया. एक मृतक का शव अकलेरा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया है तो वहीं दो मृतकों के शव झालावाड़ जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है. हालांकि घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

पढ़ें-भीलवाड़ा में भीड़ ने ट्रक को लगाई आग! 60 गोवंश कराया मुक्त, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details