झालावाड़.जिले के झालरापाटन थाना क्षेत्र के भंवरसा पुलिया के पास रविवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई. तीनों युवक झालावाड़ जिले के ही बताया जा रहे हैं, जो रविवार देर रात झालरापाटन से मजदूरी कर अपने गांव लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए. वहीं, राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
मामले की सूचना पर झालरापाटन थाना अधिकारी बजरंग लाल मीणा अस्पताल पहुंचे, जहां मीडियाकर्मियों से रुबरु हुए थाना अधिकारी ने बताया कि तीनों मृतक झालावाड़ जिले के रहने वाले हैं. जिनकी शिनाख्त लेखराज, राजेंद्र और रामेश्वर के रूप में हुई है. तीनों झालरापाटन में मजदूरी का काम करके रविवार देर रात को वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. इधर, पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. साथ ही मृतकों का पोस्टमार्टम कराके उनके शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.